Message From Founder
ज्ञान के लिए सीखना, प्रकृति एवं जीवन के रहस्यों को जानने के लिए पढ़ना, चेतना को विकसित करने के लिए अपने-आपको शिक्षित करना, आत्म-प्रभुत्व और अज्ञानताओं को अतिक्रम करने के लिए पढ़ना, जीवन में अधिक उच्च, विशाल, उदार और सच्चे उद्देश्य की ओर बढ़ने के लिए अपने आपको तैयार करना, यही हमारे विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।
यह शिक्षा केन्द्र उन बच्चों के लिए नहीं है जो इनसे परे कुछ पाना चाहते है। हम यहाँ केवल उन्हीं बच्चों को चाहते है जो एक उच्चतर और श्रेष्ठतर जीवन की अभिष्सा करते है, जिनमें ज्ञान और पूर्णता की प्यास है, जो एक पूर्णतर सच्चे भविष्य की ओर उत्कृष्ठता से निहारते है।
यह शिक्षा केन्द्र उन बच्चों के लिए नहीं है जो इनसे परे कुछ पाना चाहते है। हम यहाँ केवल उन्हीं बच्चों को चाहते है जो एक उच्चतर और श्रेष्ठतर जीवन की अभिष्सा करते है, जिनमें ज्ञान और पूर्णता की प्यास है, जो एक पूर्णतर सच्चे भविष्य की ओर उत्कृष्ठता से निहारते है।
श्रीमती सरोज तिवारी
संस्थापिका
संस्थापिका